IAS विजय किरन आनंद बने इन्वेस्ट यूपी के नए CEO, योगी सरकार ने इसलिए दी बड़ी जिम्मेदारी

डीएन ब्यूरो

निवेश यूपी के नए सीईओ के रूप में विजय किरन आनंद की नियुक्ति की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विजय किरन आनन्द बने इन्वेस्ट यूपी के सीईओ।
विजय किरन आनन्द बने इन्वेस्ट यूपी के सीईओ।


लखनऊ: कुंभ मेला अधिकारी आइएएस अधिकारी विजय किरन आनन्द को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग का सचिव एवं इन्वेस्ट यूपी का सीईओ बनाया गया है। आइएएस अभिषेक प्रकाश को भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित किए जाने के बाद सरकार ने एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार को इन्वेस्ट यूपी के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसके अलावा शासन ने टेंडर विवाद में फंसे पंचायती राज विभाग के अपर निदेशक राज कुमार-1 को प्रतीक्षारत कर दिया है। वहीं उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड लखनऊ में संयुक्त प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात आइएएस अधिकारी नवनीत सेहरा को अपर आबकारी आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

यह भी पढ़ें | UP News: किताबें संभालती बच्ची और पीछे चलता बुलडोजर, सपा ने पोस्टर के जरिए सरकार पर साधा निशाना

सीएम ने भ्रष्टाचार समाप्त करने के दिए थे निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते मंगलवार को इन्वेस्ट यूपी के कार्यों की समीक्षा की थी और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश दिए थे। उसके बाद विजय किरन आनन्द को कुंभ मेला अधिकारी का अतिरिक्त चार्ज देने के साथ-साथ इन्वेस्ट यूपी का सीईओ बनाया गया है।

यह भी पढ़ें | Raebareli: वित्त विहीन विद्यालय संगठन ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन, इस समस्या से कराया अवगत










संबंधित समाचार