Kannauj News: विजिलेंस टीम ने जेई को रिश्वत लेते पकड़ा

यूपी के कन्नौज में विद्युत कनेक्शन के नाम पर जेई ने दो लोगों से वसूली की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 August 2024, 9:45 AM IST
google-preferred

कन्नौज: जिले में विद्युत कनेक्शन के नाम पर जेई द्वारा वसूली करने का मामला सामने आया है। पीड़ित कनेक्शन स्वामियों द्वारा विजिलेंस टीम को जानकारी देने पर आज रिश्वत देते समय विजिलेंस टीम (Vigilence Team) ने जेई को दबोच लिया। रिश्वत में लिये गये दस हजार रुपए भी बरामद कर लिये गये हैं। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पीड़ितों का आरोप है कि कनेक्शन के नाम पर जेई द्वारा हमसे पहले 3200 रुपए लिये गये। इसके बाद भी हम लोगों को दौड़ाया जा रहा था और पांच हजार रुपये की अतिरिक्त मांग की जा रही थी, जिससे परेशान होकर हमने विजिलेंस टीम को जानकारी दी। आज हम दोनों ने रूपये देते समय टीम को बुलाया और टीम ने रंगे हाथ जेई को गिरफ्तार कर लिया।

₹3200 वसूले गये
बता दें कि गुरसहायगंज कोतवाली (Gursahaiganj Kotwali) क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव पचपुकरा (Pachpukra) निवासी अशोक कुमार पुत्र कुंवर सिंह और जगदेव सिंह पुत्र दीवान सिंह ने अपने घरेलू विद्युत कनेक्शन के लिए जेई भूपेंद्र सिंह से कनेक्शन के लिए बात की थी। जेई द्वारा हम लोगों से कनेक्शन के नाम पर पहले ₹3200 वसूले गये। उसके बाद पांच-पांच हजार रुपए की अतिरिक्त मांग की। 

रिश्वत देने का दबाव बनाया गया
लगातार हम लोगों को दौड़ाया जा रहा था। कई बार हम लोगों द्वारा कनेक्शन करने की बात कही गई, लेकिन भूपेंद्र सिंह कौशल द्वारा लगातार हम लोगों को परेशान किया जा रहा था और पांच-पांच हजार की रिश्वत देने का दबाव बनाया जा रहा था।

विजलेंस टीम कानपुर से किया संपर्क 
जेई के इस कारनामे से परेशान होकर हमने विजिलेस टीम कानपुर (Vigilence Team Kanpur) से संपर्क करने के बाद आज रिश्वत के पांच-पांच हजार रुपये देने के लिए जेई को बुलाया। नोटों में पाउडर लगाकर जेई को जैसे ही हम लोगों ने पांच-पांच हजार रुपये दिये वैसे ही विजलेंस टीम ने उन्हें पकड़ लिया।