Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में भारी बारिश से हाहाकार, डैम फूटने से 6 गांवों में घूसा पानी

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में लगातार जारी बारिश के बीच आज एक स्टॉप डैम के एक हिस्से के फूटने के कारण करीब छह गांवों में पानी भर गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 August 2022, 4:30 PM IST
google-preferred

विदिशा: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में लगातार जारी बारिश के बीच आज एक स्टॉप डैम के एक हिस्से के फूटने के कारण करीब छह गांवों में पानी भर गया।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट, बाढ़ से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त

सूत्रों ने शुरुआती जानकारी के हवाले से बताया कि लटेरी से करीब 20 किलोमीटर दूर विकासखंड के मुरवास ग्राम स्थित इस्लामनगर में वन विभाग की जमीन पर बना डैम का एक हिस्सा अधिक पानी होने के कारण फूट गया।

यह भी पढ़ें: कोटा बैराज बांध से पानी छोड़ने से चंबल खतरे के निशान के पास, ग्रामीणों को किया गया अलर्ट

 

इससे डैम क्षेत्र के छह गांवों में पानी भर गया है।(वार्ता)

No related posts found.