महाराष्ट्र के गांव में अश्लील नृत्य का वीडियो वायरल, दो पुलिसकर्मी निलंबित

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर एक महिला और कुछ अन्य लोगों के अश्लील नृत्य का वीडियो वायरल हुआ है। मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महाराष्ट्र के गांव में अश्लील नृत्य
महाराष्ट्र के गांव में अश्लील नृत्य


भंडारा: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर एक महिला और कुछ अन्य लोगों के अश्लील नृत्य का वीडियो वायरल हुआ है। मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को बुधवार को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने बृहस्तिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के आरोप में एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि गोबरवाही पुलिस थाना क्षेत्र के तहत नाकाडोंगरी गांव में 17 नवंबर की रात को हुई घटना के सिलसिले में सहायक पुलिस निरीक्षक नितिन मदानकर को भी यहां पुलिस मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

अधिकारियों ने कहा कि गांव में ‘मंडई मेला’ के दौरान एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां नागपुर के एक नृत्य समूह की एक महिला नर्तकी ने हिस्सा लिया और नृत्य के दौरान कथित तौर पर कपड़े उतार दिए।

उन्होंने कहा कि कुछ युवा भी नृत्य में शामिल हो गए, उन्होंने महिला नर्तकी को छूने की कोशिश की और उस पर नोट फेंके।

अधिकारियों ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए और एक कांस्टेबल की शिकायत के बाद गोबरवाही पुलिस ने मंगलवार को कार्यक्रम आयोजक, नृत्य समूह के निदेशक और अन्य के खिलाफ नियमों के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोहित मतानी ने मामले को गंभीरता से लिया और बुधवार को हेड कांस्टेबल राकेश सिंह सोलंकी और कांस्टेबल राहुल परतेकी को निलंबित कर दिया, जो कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर ड्यूटी से अनुपस्थित थे।










संबंधित समाचार