Crime in Fatehpur: पुलिस ने तमंचा और कारतूस के साथ शातिर अपराधी को धरा

फतेहपुर जिले के थाना गाजीपुर पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 January 2025, 6:41 PM IST
google-preferred

फतेहपुर(fatehpur): जिले की थाना गाजीपुर पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और तीन मिसफायर कारतूस बरामद किए हैं।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में थाना गाजीपुर पुलिस टीम ने 4 जनवरी  को चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम इंद्रो निवासी शेष्यानंद उर्फ शेरा (पुत्र फूलचंद्र) को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और तीन मिसफायर कारतूस बरामद हुए।  

गिरफ्तार अभियुक्त शेष्यानंद उर्फ शेरा का आपराधिक इतिहास भी पुलिस ने खंगाला। वह पहले से कई मामलों में संलिप्त पाया गया है। अभियुक्त के खिलाफ थाना गाजीपुर में मुकदमा संख्या 06/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 5 जनवरी 2025 को उसे न्यायालय भेजा गया।  

गिरफ्तारी और बरामदगी में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रामकृपाल, कांस्टेबल विवेक कुमार गुप्ता, बलराम सिंह और बॉबी सिंह की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Published : 
  • 5 January 2025, 6:41 PM IST