Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में मतदान जारी, कई सासंद डाला चुके हैं वोट, जानिये ये बड़े अपडेट
देश में अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद भवन में मतदान जारी है। आज देऱ शाम तक उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे भी सामने आने की उम्मीद है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश में अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद भवन में मतदान जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेता वोटिंग कर चुके हैं। उपराष्ट्रपति का चुनाव शाम 5 बजे तक चलेगा, जिसके बाद वोटों की गिनती शुरू की जायेगी। मतगणना के बाद देर शाम तक आज ही देश को नया उपराष्ट्रपति मिल जायेगा।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य वोट डालेंगे। इस मतदान में दोनों सदनों के 788 सांसद वोट डालेंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 788 वोटर हैं और जीत के लिए 394 वोटों की जरूरत है। फिलहाल राज्यसभा की 245 सीटों में से आठ सीटें इस समय रिक्त है।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल राजनीतिक दलों के संसद में 441 सदस्य हैं। इनमें से 394 भारतीय जनता पार्टी के हैं। सत्ताधारी एनडीए ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे जगदीप धनकड़ को अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है। उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है।
कांग्रेस के अगुवाई वाले विपक्ष संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यपाल तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री मार्गरेट अल्वा को अपना उम्मीदवार चुना है। उपराष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में दोनों सदनों के सांसद शामिल है। चुनाव परिणाम भी देर शाम तक आने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Bureaucracy: यूपी में दर्जन भर IAS अफसरों का तबादला, इन प्रतीक्षारत अफसरों को भी मिली नई तैनाती
इसके अलावा तृणमूल कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति चुनाव के मतदान में अनुपस्थित रहने का फैसला किया है।