बारात से वापस लौट रहे लोगों की कार हुई हादसे का शिकार, एक की मौत, 4 घायल

डीएन संवाददाता

सलोन थाना क्षेत्र में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक नाबालिग की मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

थाना सलोन
थाना सलोन


रायबरेली: जनपद में  दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर कई लोगों को टक्कर मारने के बाद हाईवे पर पलट गई। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के दरसवां के पास का है।

यह भी पढ़ें | Raebareli Accident: रायबरेली में बोर्ड पेपर देने जा रहे छात्र की दुर्घटना में मौत

जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर स्कूल के गेट में जा टकराई। स्पीड इतनी तेज थी की गाड़ी में बैठे चार लोग घायल और एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

बताया जा रहा है सनई से लोग बारात करके वापस अपने घर के लिए जा रहे थे। तभी अचानक बोलोरो अनियंत्रित होकर स्कूल के गेट में जा टकराई। जिसमें सत्यम उम्र लगभग 16 वर्ष निवासी बक़िरा का पुरवा ऊंचाहार की मृत्यु मौके पर हो गई। वहीं ऊँचाहार के उसरेना के रहने वाले शिवा उम्र लगभग 13 वर्ष और अरुण 12 वर्ष, शिवकुमार 11 वर्ष और सतीश 19 वर्ष घायल हो गए।

यह भी पढ़ें | Raebareily: बेकाबू कार ने ASP की एस्कॉर्ट गाड़ी को मारी टक्कर, चालक घायल

सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं डॉक्टर का कहना है की चारों घायलो की कंडीशन देखते हुए जिसके उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।










संबंधित समाचार