Donald Trump: विवेक रामास्वामी पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, जानिये आयोवा कॉकस में किस रिपब्लिकन उम्मीदवार को मिली जीत

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, रिपब्लिकन उम्मीदवारों के बीच खींचतान बढ़ती ही जा रही है। इस बीच पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विवेक रामास्वामी पर जमकर निशाना साधा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 January 2024, 10:45 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, रिपब्लिकन उम्मीदवारों के बीच खींचतान बढ़ती ही जा रही है। इस बीच पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी (Ramaswami) पर जमकर निशाना साधा है। बता दें, रामास्वामी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में ट्रंप को चुनौती दे रहे हैं।   

रेस में डोनाल्ड ट्रंप आगे 

रिपब्लिकन पार्टी के ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की रेस में डोनाल्ड ट्रंप आगे चल रहे हैं। बता दें कि 15 जनवरी को आयोवा प्रांत में पार्टी की पहली कॉकस में उन्होंने जीत दर्ज की है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कॉकस पार्टी की तरफ से उम्मीदवारी पर विचार-विमर्श करने के लिए बुलाई जाने वाली मीटिंग को कहा जाता है।

डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

आयोवा कॉकस से पहले भड़के ट्रंप

आयोवा कॉकस से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने विवेक रामास्वामी पर निशाना साधते हुए उन्हें फर्जी और ठग बता डाला। साथ ही उन्होंने रामास्वामी के पक्ष में वोट न देने की अपील करते हुए कहा कि अपना वोट बर्बाद न करें।

इसे भी पढ़ेBihar मकर संक्रांति पर नीतीश कुमार पहुंचे राबड़ी आवास