

पारिवारिक कलह के चलते खौफनाक कदम उठाया है। मामला जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली। सरेनी कोतवाली क्षेत्र के लखनगांव में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के 60 वर्षीय सिद्धनाथ पुत्र डल्लू का शव संदिग्ध परिस्थितियों में छप्पर के अंदर फंदे से लटकता मिला। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने आत्महत्या के लिए अपने बड़े भाई देवतादीन को जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट में लिखा है, "देवतादीन तुम मेरी मौत बन गए हो, अब मुझे इस जिंदगी से जाना होगा। तुमने मुझे बहुत प्रताड़ित किया है, अब मैं जी नहीं सकता। भगवान मुझे इसकी सजा देंगे, तुमने मेरा हरा-भरा परिवार छीन लिया।" वहीं, सिद्धनाथ ने अपने अंतिम समय में माफी भी मांगी। सूत्रों के अनुसार एक दिन पहले सिद्धनाथ और उसके बड़े भाई देवतादीन के बीच मकान के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था।
आपसी सहमति से फैसला हुआ था, लेकिन फैसले के बाद देवतादीन ने कहा कि, "मैं इस मकान में रहूं या बेचूं, इससे तुम्हारा कोई लेना-देना नहीं है।" इससे आहत होकर सिद्धनाथ ने अगले ही दिन आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं परिवार में मातम पसरा हुआ है।