जब डीएम के सामने ही भिड़ गये दो बाबू, मची अफरा-तफरी

वाराणसी के कचहरी में उस समय हड़कंप मच गया जब जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह अपने कार्यालय में जन सुनवाई कर रहे थे और उन्हीं के कार्यालय में दो बाबु आपस मे भिड़ गये। इसके बाद बात सिर्फ इतने पर नहीं रूकी.. डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें आगे फिर क्या हुआ…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 November 2018, 4:47 PM IST
google-preferred

वाराणसी: जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह जब अपने कार्यालय में जन सुनवाई कर रहे थे उसी दौरान दो बाबू आपस में भिड़ गये और लाठी डंडे से एक दूसरे पर वार करने लगे। यह हाथापाई जिलाधिकारी के कार्यालय में तैनात दो बाबुओं में हुई है। 

डीएम के सामने दो बाबू ने लांठी-डंडे से किया एक दूसरे पर वार

हाथापाई की सूचना के बाद जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने उनके प्रति कार्रवाई करते हुए दोनों बाबुओ को निलंबित कर दिया है। कार्यालय में तैनात दो बाबू सहायक नाज़िर न्याय राजकुमार वर्मा और नाजिर सदर सलगू राम के बीच आपस में किसी बात को लेकर बहस हो गयी थी। जिसके बाद दोनों एक दूसरे पर छींटाकशी करते हुए जमकर कर गाली गलौज भी किया। मामला इतना बढ़ गया कि बात लाठी तक आ गयी और दोनों के बीच लांठी डंडे भी चले। 

No related posts found.