

बीएचयू में दो छात्र गुटों में जबरदस्त तरीके से पथराव और मारपीट के कारण कुछ छात्र घायल हो गये हैं। आक्रोशित छात्रों ने वहां मौजूद कई वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ की। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र में बिड़ला और अय्यर छात्रावास के दो गुट आपस में भिड़ गये। दोनो तरफ से हुई पत्थरबाजी औऱ मारपीट की घटना में कई छात्र घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज गया है। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स को लगा दिया गया है और भारी तनाव व्याप्त हैं।
आक्रोशित छात्रों ने वहां मौजूद कई वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ की। कई कारों के शीशे तोड़ दिये गया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हालात को काबू किया। अभी भी क्षेत्र में भारी तनाव व्याप्त है।
अभी तक पत्थऱबाजी के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दोनों छात्रगुटों में भिड़ंत क्यों हुई, इसका भी स्पष्ट पता नहीं चल सका।