वाराणसी: फर्जी वोटर कार्ड से फर्जी मतदान, आठ महिलाओं समेत 10 लोग गिरफ्तार

पंचकोशी-पाण्डेयपुर मार्ग पर स्थित सेंट मैरिज स्कूल के बूथ पर आठ महिलाओं समेत कुल दस लोगों को फर्जी मतदान करते हुए पकड़ा गया। पकड़े गये सभी लोग फर्जी आधार कार्ड के सहारे वोटिंग करने आये थे।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 November 2017, 1:32 PM IST
google-preferred

वाराणसी: यहां के पंचकोशी-पाण्डेयपुर मार्ग पर स्थित सेंट मैरिज स्कूल के बूथ पर आठ महिलाओं समेत कुल दस लोगों को फर्जी मतदान करते हुए पकड़ा गया। पकड़े गये सभी लोग फर्जी आधार कार्ड के सहारे वोटिंग करने आये थे।

यह भी पढ़ें: यूपी निकाय चुनाव: लोकतंत्र के पर्व में 104 वर्षीय महिला की अनूठी आस्था 

पुलिस के मुताबिक फर्जी मतदान के लिये आठ महिलाओं के अलावा दो पुरुषों को भी हिरासत में लिया गया है। इन सभी को फर्जी आधार कार्ड के सहारे फर्जी मतदान करने के मामले में हिरासत में लिया गया है। आरोप है कि इनको फर्जी वोट देने के लिए रुपये देने का लालच दिया गया।

यह भी पढ़ें: यूपी निकाय चुनाव: EVM में गड़बड़ी से मचा बवाल, कई वोटरों के नाम लिस्ट से गायब 

फर्जी मतदान करने के लिए पकड़े गए महिला व पुरुष दानगंज, मुनारी बाजार और कोटवा के निवासी हैं। इन सभी को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने भेज दिया है. जहां उनसे पूछताछ जारी है।

No related posts found.