यूपी निकाय चुनाव: EVM में गड़बड़ी से मचा बवाल, कई वोटरों के नाम लिस्ट से गायब

डीएन ब्यूरो

यूपी निकाय चुनाव में दूसरे चरण का मतदान जारी है। इस बीच कई जगहों से वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम न होने की बड़ी शिकायतें सामने आ रही है। लखनऊ के इंद्रानगर के सेक्टर 18 पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होने पर वोटरों ने खूब बवाल मचाया। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है।



लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव में दूसरे चरण का मतदान जारी है। इस बीच कई जगहों से वोटर लिस्ट में मतदाताओं के नाम न होने की बड़ी शिकायतें सामने आ रही है, जिससे वोटरों में काफी आक्रोश है। लखनऊ के इंद्रानगर के सेक्टर 18 पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होने पर वोटरों ने खूब बवाल मचाया। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात।

यह भी पढ़ें: यूपी निकाय चुनाव: लोकतंत्र के पर्व में 104 वर्षीय महिला की अनूठी आस्था 

वोटर आईडी है पर लिस्ट में नाम नहीं

 

यह भी पढ़ें: वाराणसी: फर्जी वोटर कार्ड से फर्जी मतदान, आठ महिलाओं समेत 10 लोग गिरफ्तार 


यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में भारी तादाद में ऐसे भी लोग हैं, जो जब मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब है। इस पर वोट डालने पहुंचे लोगों में प्रशासन की इस लापरवाही को लेकर भारी नाराजगी है। राजभवन कैंपस में रहने वाले लोगों के बड़ी तादात में मतदाता सूची से नाम गायब। राज भवन कॉलोनी में रहने वाले लोग जब माल एवेन्यू स्थित म्युनिसिपल नर्सरी स्कूल स्थित मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि मतदाता सूची में उनका नाम नहीं दर्ज है। इस कारण वह अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पा रहे है।

 

लिस्ट में नाम न होने से नाराज मतदाता वोटर कार्ड दिखाती हुई

यह भी पढ़ें: UP निकाय चुनाव: दूसरे चरण का मतदान जारी, गृह मंत्री ने लखनऊ में डाला वोट 

राज भवन कॉलोनी में रहने वाली जहांआरा और उनके पति रहमत अली ने बताया की वोट डालने के लिए सुबह से वह भटक रहे हैं। उन्हें एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र भेजा जा रहा है और जब वह म्युनिसिपल नर्सरी स्कूल पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है। उन्होंने मतदाता सूची से अपना नाम गायब होने को लेकर नाराजगी जताई। साथ ही प्रशासन की लापरवाही को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की।
 










संबंधित समाचार