पटरी पर दौड़ रही Vande Bharat खराब, दो घंटे खड़ी रहीं शताब्दी-नीलांचल समेत 6 ट्रेनें

वंदे भारत एक्सप्रेस का रविवार को अलीगढ़ में आइटीआइ के पास इंजन खराब हो गया। इस कारण करीब डेढ़ घंटे तक कानपुर की ओर जाने वाली रेलवे लाइन का यातायात बाधित रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 January 2025, 4:31 PM IST
google-preferred

अलीगढ़: अयोध्या जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस का रविवार को आइटीआइ के पास इंजन खराब हो गया। इस कारण करीब डेढ़ घंटे तक कानपुर की ओर जाने वाली रेलवे लाइन का यातायात बाधित रहा। इस दौरान शताब्दी समेत छह ट्रेनें प्रभावित रहीं। दो घंटे बाद वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आनंद विहार टार्मिनल से चलकर अयोध्या जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का अलीगढ़ स्टेशन पर पहुंचने का समय सुबह 7:30 निर्धारित है। हालांक‍ि रविवार को ट्रेन 20 मिनट देरी से चल रही थी लेकिन अलीगढ़ आते समय सुबह 7.45 बजे के करीब आइटीआइ के पास वंदे भारत एक्सप्रेस का इंजन खराब हो गया।

पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन

पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। जानकारी मिलने पर अलीगढ़ से कैरिज एंड वैगन विभाग से तकनीकी टीम को भेजा गया। तकनीकी टीम को इंजन सही करने में करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया। इस दौरान कानपुर की ओर जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को महरावल से आगे रोक दिया गया।

कई ट्रेनों का बि‍गड़ा समय

नीलांचल एक्सप्रेस, मुरी एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस आदि को रोक दिया गया। इंजन की आंशिक रूप से तकनीकी कमी सही करने के बाद ट्रेन को अलीगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर लाया गया। यहां तकनीकी टीम के प्रभारी आरबी सिंह, तकनीशियन अनिल कुमार आदि जुट गए।

 

Published : 
  • 12 January 2025, 4:31 PM IST