IMA Passing Out Parade: देश को आज मिलेंगे 341 जांबाज युवा ऑफिसर, देहरादून IMA में पासिंग आउट परेड जारी

डीएन संवाददाता

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित आईएमए में आज पासिंग आउड परेड चल रही है। आईएमए परेड होने के साथ ही देश को आज 341 जांबाज युवा ऑफिसर मिलेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड
भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड


देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में आज पासिंग आउड परेड चल रही है। आईएमए परेड होने के साथ ही देश को आज 341 जांबाज युवा ऑफिसर मिलेंगे। अकादमी की इस परेड में 341 भारतीय और 84 विदेशी कैडेट्स शामिल है। विदेशी कैडेट अलग-अलद देशों से है, जो अकादमी से निकलने के बाद अपने देश की सैन्य सेवाओं में शामिल होंगे।

देहरादून आईएम में सेना की पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिंनेंट जनरल आरपी सिंह ने बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर परेड की सलामी ली। 

भारतीय सैन्य अकादमी के एतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर परेड का आयोजन आज सुबह साढ़े छह बजे शुरू हो गया। परेड के बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा। शपथ लेने के बाद सभी भारतीय जवान देश की सेना का अभिन्न अंग बन जाएंगे।

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड में बर्फवारी, ओलावृष्टि और बारिश से मौसम हुआ सुहावना










संबंधित समाचार