Uttarkashi Masjid Row: उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर बवाल, 4 नवंबर को महापंचायत का आह्वान

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शुक्रवार को मस्जिद को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 October 2024, 4:12 PM IST
google-preferred

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में गुरुवार को उपजे मस्जिद विवाद (Mosque Controversy ) ने नया मोड़ ले लिया है। हिंदूवादी संगठनों (Hindu organizations) ने मस्जिद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (Protest) में लाठी चार्ज की घटना के बाद यमुनाघाटी स्थित व्यापार मंडल ने बंद का ऐलान किया है। धार्मिक संगठन ने चार नवंबर को महापंचायत (Mahapanchayat) का आह्वान किया है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले में आठ के खिलाफ नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ पुलिस (Police) ने मुकदमा दर्ज किया है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शहर में तनाव की स्थिति को देखते हुए अन्य जनपदों से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया है। लाठीचार्ज की घटना के बाद  गुरुवार रात से जनपद में धारा 163 लागू कर दी गई है। एहतियातन के लिए सुरक्षा चाक- चौबंद कर दी गई है। 

जनाक्रोश रैली में बवाल

ये था मामला

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूमि खाते धारकों के जमीन पर बनी मस्जिद को हटाए जाने को लेकर गुरुवार को हिंदूवादी संगठनों की तरफ से जनाक्रोश रैली निकाली गयी। पुलिस ने मस्जिद की ओर जाने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग लगा दिए, जिससे गुस्साए प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। करीब ढाई घंटे तक गतिरोध की स्थिति बनी रही।

पुलिस पर पथराव के बाद बिगड़े थे हालात

इस बीच कहीं से पुलिस की ओर बोतल फेंकी गई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।  

जनाक्रोश रैली में बवाल

मौके पर मौजूद पुलिस को स्थिति कंट्रोल करने के लिए लाठिया भी भांजनी पड़ी। जिससे माहौल और गरमा गया। जिससे प्रदर्शनकारियों सहित कई पुलिस कर्मी भी चोटिल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  इस घटना में रैली की अगुवाई कर रहे दर्शनभारती और केशव गिरी के भी चोटिल होने की सूचना है। 

इलाके में धारा 163 लागू

पुलिस का बयान 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भीड़ बेकाबू हो गई। इसी दौरान पत्थरबाजी होने लगी जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पहले आंसू गैस के गोले छोड़े और बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिसमें कुछ प्रदर्शनकारी और पुलिस कर्मी चोटिल भी हो गए। 

उत्तरकाशी जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रेम पोखरियाल ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान 18 पुरूष और दो महिला प्रदर्शनकारियों समेत 27 लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/