Uttarakhand Accident: नहर में गिरी चार सवारों की कार, महिला लापता, जानिये पूरा अपडेट
विकासनगर में चार लोगों से भरी एक कार नहर गिर गई। इस हादसे के बाद से महिला लापता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विकासनगर: उत्तराखंड के विकासनगर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पुल नंबर दो के पास एक कार अनियंत्रित होकर शक्तिनहर में जा गिरी। कार में सवार चार लोगों में से तीन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि एक महिला अब भी लापता है।
घटना का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार, ढकरानी निवासी रिहान (37) अपनी पत्नी इसरत (35), डेढ़ साल के बेटे उमेर और भांजे नसीम (30) के साथ ईद मनाने जीवनगढ़ गए थे। लौटते समय रास्ते में इसरत को अचानक पेट में तेज दर्द होने लगा। रिहान जल्द से जल्द घर पहुंचने के लिए कार तेज गति से चला रहा था, लेकिन पुल नंबर दो के पास नियंत्रण खो बैठा और कार शक्तिनहर में गिर गई।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand News: जानिये उत्तराखंड के भिटौली के बारे में, हर कोई ताकता है राह
स्थानीय लोगों ने दिखाया साहस
हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत बचाव के लिए आगे आए और रिहान, उमेर व नसीम को सुरक्षित नहर से बाहर निकाल लिया। हालांकि, इसरत का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।
सर्च ऑपरेशन
यह भी पढ़ें |
Dehradun Cylinder Blast: सिलिंडर फटने से घर में लगी भीषण आग, चपेट में आया मासूम
सीओ बीएल शाह ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम लापता महिला की तलाश में जुटी हुई है और बचाव अभियान लगातार जारी है।
परिवार सदमे में
इस घटना के बाद पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है। स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं और नहर किनारे विशेष सतर्कता बरतें।