

अल्मोड़ा जनपद के दन्या क्षेत्र में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला से हुई लूट की घटना का पुलिस ने मात्र 16 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
उत्तराखंड: अल्मोड़ा जनपद के दन्या क्षेत्र में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला से हुई लूट की घटना का पुलिस ने मात्र 16 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। दन्या पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से लूटे गए कर्णफूल शत-प्रतिशत बरामद कर लिए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस त्वरित कार्रवाई को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अल्मोड़ा ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें ₹5000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया। एसएसपी ने टीम की कार्यकुशलता और सतर्कता की प्रशंसा करते हुए कहा कि अल्मोड़ा पुलिस जनसुरक्षा के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
पुलिस की इस सफल कार्रवाई से स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है और दन्या क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता की सराहना की जा रही है।
No related posts found.