देहरादून में अचानक दहशत! शव मिलने से मचा हड़कंप; जानें क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

देहरादून में अचानक वक्त हड़कंप मिल गया। जब एक सुनसान गली में शव मिलने से हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उत्तराखण्ड यहां संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
उत्तराखण्ड यहां संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव


देहरादून: शहर के मोती बाजार में टमाटर वाली गली की एक दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

गले में रूमाल लिपटा मिला शव

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक के गले में रूमाल लिपटा हुआ था, लेकिन उसके शरीर पर चोट या संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के असली कारणों का पता चल सके।

यह भी पढ़ें | महिला कांग्रेस ने सीएम आवास का किया घेराव, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला

शुरुआती जांच में इस मामले के प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से इनकार कर दिया है और विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

यह भी पढ़ें | Dehradun News: देहरादून में अचानक बीमार पड़े 90 लोग, सामने आया चौंकाने वाला मामला

कोतवाली नगर पुलिस का कहना है कि मौत के असली कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।










संबंधित समाचार