Uttarakhand: अल्मोड़ा में 70 फीट गहरी खाई में गिरा पिकअप, एक गंभीर रूप से घायल, जानें कैसे हुई घटना

डीएन ब्यूरो

उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा में भतरौजखान से मिर्च लेकर स्वार रामपुर जा रही पिकअप हादसे का शिकार हो गई। वाहन चौड़ी घटटी से पनुवादोखन बैंड के पास करीब 70 फीट गहरी खाई में गिर गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाती पुलिस
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाती पुलिस


अल्मोड़ा: भतरौजखान से मिर्च लेकर स्वार रामपुर जा रही पिकअप वाहन संख्या UP22BT 4441 शनिवार को सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। वाहन चौड़ी घटटी से पनुवादोखन बैंड के पास करीब 70 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर थाना भतरौजखान की पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार,  पुलिस द्वारा किए गए त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन में 6 घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। घायलों में अय्यूब (45 वर्ष), नन्हें (40 वर्ष), जलीस (35 वर्ष), राकिब (35 वर्ष), सफी अहमद (60 वर्ष) और अकरम (53 वर्ष) शामिल थे। इन घायलों को स्थानीय जनता की मदद से पुलिस टीम ने खाई से निकालकर सुरक्षित सड़क पर लाया और फिर उन्हें पीएचसी भतरौजखान भेजा।

यह भी पढ़ें | Haridwar Accident: हरिद्वार में बड़ा सड़क हादसा, सात दोस्तों से भरी कार हादसे का शिकार

पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से सभी घायलों की जान बचाई गई, लेकिन गंभीर रूप से घायल अकरम पुत्र छोटे को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। अकरम को पीएचसी भतरौजखान से 108 एम्बुलेंस के जरिए सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है,पुलिस ने इस दुर्घटना के बाद वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सावधानी बरतें।

यह भी पढ़ें | ज्योलीकोट में बड़ा सड़क हादसा: अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, कई घायल










संबंधित समाचार