Uttarakhanda: अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में भीषण आग, एसआईटी कर चुकी थी सील

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के चर्चित अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। एसआईटी द्वारा पहले ही सील की गई पुलकित की ये फैक्ट्री वनंतरा रिजॉर्ट से सटी हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
पुलकित आर्य की फैक्ट्री में लगी भीषण आग


देहरादून: उत्तराखंड के चर्चित अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। पुलकित आर्य की ये फैक्ट्री वनंतरा रिजॉर्ट से सटी हुई है। फैक्ट्री समेत पूरी क्षेत्र को एसआईटी द्वारा पहले ही सील किया जा चुका है। अंकिता हत्याकांड के बाद गुस्साये लोगों ने इस फैक्ट्री में तोड़फोड़ भी की थी। 
पुलकित आर्य की यह फैक्ट्री स्वदेशी आयुर्वेद के नाम से थी। फैक्ट्री में आग वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। 

यह भी पढ़ें | Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का होगा नार्को टेस्ट

अंकिता मर्डर केस के बाद स्थानीय लोगों ने 24 सितंबर को पुलकित आर्य के रिजॉर्ट के पिछले हिस्से में जहां अचार की फैक्ट्री है, उसे आग के हवाले कर दिया था। पहले लोगों ने यहां तोड़फोड़ की थी।

यह भी पढ़ें | Ankita murder case: आरोपी पुलकित आर्य को बड़ी राहत, नार्को टेस्ट पर फिलहाल हाईकोर्ट की रोक

बता दें कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच डीआईजी (लॉ एंड ऑर्डर) पी रेणुका देवी के नेतृत्व में बनी एसआईटी द्वारा जारी है। इस मर्डर केस में सभी आरोपी जेल में हैं। इस हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड समेत पूरे देश में व्यापक पैमाने पर गुस्सा देखा गया।










संबंधित समाचार