Uttarakhand: नारी शक्ति वंदन महोत्सव में शामिल होने पहुंचे सीएम धामी, रूद्रप्रयाग में किया रोड शो
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग में रोड शो किया और करीब 468 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग में रोड शो किया और करीब 468 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया ।
एक दिवसीय दौरे पर रूद्रप्रयाग पहुंचे मुख्यमंत्री ने प्राचीन देवल से अगस्त्यमुनि के खेल मैदान तक आयोजित विशाल रोड शो में भाग लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने धामी का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: मानहानि याचिका मामला : जानिए अदालत ने धोनी से क्या कहा
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार रोड शो में मुख्यमंत्री के साथ रूद्रप्रयाग के विधायक भरत चौधरी, केदारनाथ की विधायक शैला रानी रावत तथा भाजपा के ज़िलाध्यक्ष महावीर पवार मौजूद रहे।
इस दौरान, मुख्यमंत्री ने नारी शक्ति वंदन महोत्सव 'ब्वै, ब्वारी, नौनी कौथिग' में भी भाग लिया तथा विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन कर महिलाओं के साथ संवाद भी किया।
यह भी पढ़ें |
Haridwar Mahakumbh 2021: जानिये, महाकुंभ 2021 को लेकर उत्तराखंड सरकार की तैयारियों के बारे में
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रुद्रप्रयाग पर्यटन विभाग की ओर से तैयार कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया।
यह भी पढ़ें: भाजपा ने दिल्ली के लिए विधानसभा प्रभारियों की घोषणा की
उन्होंने इस मौके पर रूद्रप्रयाग जिले के लिए कई विकास योजनाओं की घोषणाएं भी कीं, जिनमें गौरीकुंड में स्थित मॉ गौरी के मन्दिर का सौंदर्यीकरण, द्वितीय केदार श्री मद्यमहेश्वर धाम को विकसित किया जाना शामिल है ।
इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचप्रयागों में शामिल रूद्रप्रयाग का स्थान उत्तराखंड में ही नही बल्कि भारत में भी अति विशिष्ट है।
उन्होंने कहा कि हमारी मातृशक्ति सही अर्थों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिए गए 'आत्मनिर्भर भारत' और 'वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को धरातल पर उतारने का कार्य कर रही हैं।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगी BSc की छात्रा सृष्टि गोस्वामी, बालिका दिवस पर 24 जनवरी को बनेंगी सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश के दुर्गम गांव-गांव में महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर कुटीर उद्योगों के जरिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं के पास कौशल की कभी कोई कमी नहीं रही और अब यही कौशल उनकी और उनके परिवारों की आर्थिकी को शक्ति प्रदान कर रहा है ।
उन्होंने कहा, 'बतौर मुख्यसेवक मेरा यह प्रयास रहा है कि प्रदेश की जनता के हितों के लिए जो भी आवश्यक कदम हों, बिना देरी के उठाएं जाएं।'
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार को समान नागरिक संहिता का मसौदा जल्द मिल जाएगा जिसके बाद इसे लागू कर दिया जाएगा ।