Uttarakhand Avalanche: 8 अब भी फंसे,47 निकाले गए,मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से बर्फ के नीचे फंसे 57 मजदूरों में से अब तक 47 की जान बचा ली गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 March 2025, 11:17 AM IST
google-preferred

उत्तराखंड : उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से बर्फ के नीचे फंसे 57 मजदूरों में से अब तक 47 की जान बचा ली गई है। जबकि 8 मजदूर अब भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। लगातार ऑपरेशन जारी है। यहां एनडीआरएफ समेत सेना के जवान तैनात हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने फ़ोन पर बात कर जनपद चमोली के माणा में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली।

 

यहां बीते दिन भारी बर्फबारी के बाद आज (1 मार्च) को भारी बारिश के साथ ही बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के चमोली, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग समेत अन्य जिलों में भारी बारिश सहित बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है। 

चमोली के बद्रीनाथ धाम में शुक्रवार सुबह लगभग 11:00 बजे ग्लेशियर टूटने की घटना प्रशासन को मिली जिसके बाद प्रशासन की टीम ने मौके पर रेस्क्यू के लिए आईटीबीपी आर्मी और बीआरओ से मदद मांगी। आइटीबीपी आर्मी की टीम सबसे पहले मौके पर पहुंची जिसके बाद ग्लेशियर के अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने की कड़ी मशक्कत की गई। दोपहर लगभग 12:00 बजे के आसपास लगभग 10 से अधिक मजदूरों को एवलांच के अंदर से बाहर निकल गया, जिनको निकट आर्मी के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।