Uttar Pradesh: बांदा में पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
यूपी के बांदा में दर दर भटक रही पीड़िता ने सोमवार को एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बांदा: जनपद के नरैनी थाना क्षेत्र के भवई गांव की तीन महीने से न्याय के लिए दर दर भटकती एक महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की मांग की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला नरैनी थाना के भवई गांव का।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बांदा SP ने थानाध्यक्ष संग दो सिपाही को किया लाइन हाजिर
जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला पुलिस के पास शिकायत लेकर गई थी कि उसके नकदी और जेवर चोरी हो गए। पुलिस ने दूसरे थाना का मामला बताकर कोई कार्रवाई करने से इंकार कर दिया।
पीड़ित महिला ने बताया कि वह तीन महीने से न्याय के लिए एक थाने से दूसरे थाने के चक्कर काट रही है लेकिन हर जगह से उसे वापस किया जाता है। पीड़िता ने कहा कि वह अब जाए तो कहां जाए।
यह भी पढ़ें |
बस्ती: जमीनी विवाद में दबंगों ने बेटी को पीटा, मां ने एसपी से लगायी न्याय की गुहार
आखिरकार कार्रवाही न होने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक के पास जाकर न्याय की गुहार लगाई है।