Uttar Pradesh: हमीरपुर में शादी की तय तारीख से पहले दुल्हन के घर पहुंची बारात, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां तय तारीख से पहले दी दुल्हन के घर बारात पहुंच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तय तारीख से पहले दुल्हन के घर पहुंची बारात
तय तारीख से पहले दुल्हन के घर पहुंची बारात


हमीरपुर: जनपद में सिकरोढ़ी गांव एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां शादी की तय तारीख से पहले दी दुल्हन के घर बारात पहुंच गई। दरवाजे पर दुल्हे के साथ बैंड-बाजा और बारात देखकर दुल्हन के घर वाले हैरान रह गये। बारात में कई लोग शामिल थे। दुल्हन के घर और गांव वालों ने जैसे-तैसे व्यव्स्था करके मामले को सुलझाया और बाद में बेटी को विदा भी कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हमीरपुर के सिकरोढ़ी गांव रेखा की शादी सदर कोतवाली के पारा पुरवा गांव के बेटाराम के साथ तय हुई थी। दरअसल, शादी की तारीख 27 फरवरी को तय थी, लेकिन बारात तय तिथि से एक दिन पहले ही यानी 26 फरवरी को दुल्हन के दरवाजे पहुंच गई। दरवाजे पर दुल्हे के साथ बैंड-बाजा और बारात को देखकर दुल्हन के घर और गांव वाले  हैरान रह गये। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यूपी की ये शादी बनी सबसे अनोखी, यहां दुल्हे को विदा कराकर अपने साथ ले गई दुल्हन

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट महिला की निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी, जानिए पूरा मामला 

जानकारी के मुताबिक शादी के कार्ड छपाई में गलती के कारण यह सब कुछ हुआ। कार्ड में 27 फरवरी की जगह गलती से 26 फरवरी की तारीख छप गई थी। दूल्हे घर में कोई ज्यादा पढ़ा-लिखा भी नहीं था। इसलिए किसी ने तारीख पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: यूपी में हैरान करने वाला मामला, शादी में नहीं पहुंच सका दूल्हा, शादीशुदा शख्स से रचाई गई दुल्हन की शादी

कार्ड बाटें जा चुके थे। इसलिये तय तिथि से पूर्व ही रिश्तेदारों का आना हो गया और 26 फरवरी को दुल्हे वाले बारात लेकर सिकरोढ़ी गांव पहुंच गए। वहां पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि शादी की तारीख 27 फरवरी रखी गई थी।

यह भी पढ़ें: मऊ में मनचलों ने महिलाओं के साथ की ये गंदी हरकत, विरोध करने पर मारपीट
 
बारातियों के आने पर दुल्हन के परिजनों और गांववालों ने मिलकर आनन-फ़ानन में सारी तैयारियां और व्यवस्थाएं कीं। आनन-फानन में सभी ने मिलकर बारात का स्वागत किया और विधिवत शादी समारोह के बाद दुल्हन को विदा कर दिया। ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।










संबंधित समाचार