Uttar Pradesh: यूपी में हैरान करने वाला मामला, शादी में नहीं पहुंच सका दूल्हा, शादीशुदा शख्स से रचाई गई दुल्हन की शादी

उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जब दूल्हा शादी में नहीं पहुंच सका तो लड़की की शादी एक शादीशुदा शख्स से करवा दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 February 2024, 6:25 PM IST
google-preferred

झाँसी:  जनपद के पॉलिटेक्निक कॉलेज के मैदान में 27 फरवरी को हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जब दूल्हा शादी में नहीं पहुंच सका तो लड़की की शादी उसके शादीशुदा जीजा से करवा दी गई। मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने जांच बैठा दी है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस सामूहिक विवाह समारोह में 132 जोड़ों का विवाह कराया गया। लेकिन फेरे लेने के बाद दुल्हन बनी लड़की जब अपनी मांग का सिंदूर पोंछ रही थी, मामला संदिग्ध लगने लगा। खुशी नामक इस लड़की ने फेरे लेने के बाद माथे से बिंदी हटाई और मांग को भी पोंछ दिया।

यह भी पढ़ें: झांसी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में शातिर बदमाश गिरफ्तार

मामले में पूछताछ करने पर पता चला कि दुल्हन खुशी का पति शादी में नहीं आया था और उसने अपने शादीशुदा जीजा दिनेश संग फेरे लिए। दिनेश के दो बच्चे भी हैं।

यह भी पढ़ें: झांसी में सिरफिरे प्रेमी ने की प्रेमिका के भाई की गोली मारकर हत्या

अब समाज कल्याण विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही दुल्हन से सारा सामान वापस ले लिया गया है।

Published : 
  • 29 February 2024, 6:25 PM IST

Advertisement
Advertisement