Uttar Pradesh: कोटेदारों की धांधली चरम पर, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

महराजगंज में ग्रामीणों ने कोटेदारों पर धांधली का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार हिसाब से राशन नहीं देता है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 October 2019, 12:23 PM IST
google-preferred

महराजगंजः फरेन्दा ब्लॉक में ग्रामीणों ने कोटेदारों पर धंधली का आरोपी लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार लोगों को यूनिट के हिसाब से राशन नहीं देता है।  

फरेन्दा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा महुअवा उर्फ महुअई के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कोटे यूनिट के हिसाब से राशन नहीं दिया जाता है। 5 यूनिट राशन के लिए कोटेदार 85 रुपये लेता है। कोटेदार के मनमानी से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। 

लोगों का कहना है कि उन्हें 7 यूनिट के बजाय 3-4 यूनिट राशन दिया जाता है। अपना हक मांगने पर ग्रामीणों के घर पर जाकर धमकी दे रहे हैं। धमकी देते हुए कह रहे हैं कि लिस्ट में से तुम्हारा काट दिया जाएगा।