STF Action in Deoria : यूपी एसटीएफ पहुंची देवरिया, उठाया कुख्यात गुंडे को

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने देवरिया से एक कुख्यात गुंडे को उठा डाला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आरोपी प्रमोद सिंह(फाइल फोटो)
आरोपी प्रमोद सिंह(फाइल फोटो)


देवरिया: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने जनपद देवरिया के थाना बनकटा क्षेत्र से हत्या समेत कई मामलों में वांछित 50 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त ने जेल में अजीत सिंह उर्फ जड़ी सिंह हत्या की साजिश रची और रंजिश में अजीत सिंह उर्फ जड़ी सिंह की गोली मारकर हत्या की। अभियुक्त को पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी।

एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि प्रमोद सिंह अहिरौली का मूल निवासी है।

गिरफ्तार अभियुक्त पंकज सिंह पर थाना बनकटा में धारा 147, 307, 506 भादवि और धारा 103(1), 61(2)(A) के तहत मामले दर्ज थे। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के खिलाफ थाना बनकटा में मुकदमा दर्ज किया गया है और उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें | Bihar News : बिहार में पति की दिल दहला देने वाली करतूत, मामला जान कांप जाएगी रूह

STF के अधिकारियों ने दी जानकारी 

पुलिस अधिकारियों को लंबे समय से इस बात की सूचना मिल रही थी कि प्रमोद समेत अन्य इनामी अपराधी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं, जिसके बाद एसटीएफ की टीमों को सक्रिय किया गया।

वरिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ला के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम गठित की कई। 8 और 9 अप्रैल की रात को एसटीएफ की टीम जनपद देवरिया में गश्त कर रही थी। तभी उन्हें सूचना मिली कि वांटेड आरोपी प्रमोद सिंह सुंदरपार तिराहा के पास मौजूद है और भागने की तैयारी कर रहा है।

इस सूचना के आधार पर,उप निरीक्षक जावेद आलम सिद्दीकी के नेतृत्व में एसटीएफ की एक विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां पहुंचकर अभियुक्त को आवश्यक बल प्रयोग द्वारा गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपी ने पुछताछ के दौरान कई खुलासे किए 

प्रमोद सिंह ने गिरफ्तारी के बाद बताया कि उसकी रंजिश अजीत सिंह उर्फ जड़ी सिंह से थी, जो उसके पड़ोस के गांव जंजीरहा का रहने वाला है। दोनों के बीच अवैध शराब की तस्करी को लेकर व्यापारिक विवाद था।

यह भी पढ़ें | पीलीभीत के हजारा थाने के इंस्पेक्टर को भारी पड़ी ये हरकत, एसपी ने लिया बड़ा एक्शन

प्रमोद ने बताया कि 25 फरवरी 2023 को उसके गांव में एक तिलक समारोह के दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया था, जिसके कारण फायरिंग हुई थी। इस प्रकरण में अजीत ने उसके खिलाफ मामला पंजीकृत कराया था, जिसे प्रमोद ने अभी तक जमानत नहीं कराई थी।

अजीत सिंह हत्या से जुड़े कई राज खुले

प्रमोद ने यह भी खुलासा किया कि जेल में रहने के दौरान उसने अजीत सिंह की हत्या की साजिश रची थी। उसने जेल में राजू चौरसिया और अखिलेश उर्फ दरोगा कुशवाहा से संपर्क किया, जिनसे मिलकर उसने जड़ी सिंह के हत्या की योजना बनाई। 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली के दिन, यह सुनिश्चित होने पर कि जड़ी सिंह पंकज जायसवाल के घर जुआ खेल रहा है, प्रमोद ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर जड़ी सिंह पर गोलीबारी की और उसे मार डाला। 

गिरफ्तारी के समय प्रमोद देवरिया से अपने परिवार से मिलने के बाद वापस बिहार जाने की तैयारी में था। 
 










संबंधित समाचार