Uttar Pradesh: महराजगंज में दामाद की खंबे से बांधकर बेरहमी से पिटाई

उत्तर प्रदेश के महराजगंज से गुरुवार को युवक के साथ एक चौंकाने वाली वारदात सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 August 2024, 3:23 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में गुरुवार को भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गनेशपुर में बेटी का खर्च न उठाने से नाराज ससुरालीजनों (in-laws) ने दामाद (Son in Low)  को बिजली के खंभे से बांध दिया और बेरहमी से पीटा। घटना की सूचना पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और युवक को मुक्त कराया। पीड़ित युवक ने ससुर, पत्नी और अन्य के खिलाफ पुलिस को तहरीर(Complaint) दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पीड़ित युवक की पहचान गंगराई निवासी के रुप में हुई है। 

तीन साल पूर्व हुई शादी

जानकारी के अनुसार गंगराई निवासी युवक की शादी भिटौली के गनेशपुर की एक युवती से तीन साल पहले हुई थी। शादी के बाद उसकी बेटी हुई। युवक मुंबई में रहकर ड्राइविंग करता है।आज जब वह धर्मपुर चौराहे पर पहुंचा तो ससुराल वाले उसे गाड़ी में जबरन बैठाकर ले गए और बिजली के खंभे से बांध दिया। इसके बाद ससुराली जनों ने उसकी जमकर पिटाई(Beating) की। 

युवक का किसी और महिला के साथ संबंध

ससुराल वालों का आरोप है कि दामाद ने बेटी और बच्ची दोनों को छोड़ दिया है। उन्हें वो लेकर नहीं जा रहा है। युवक की पत्नी ने कहा कि पति का किसी अन्य महिला के साथ संबंध है। हम अपनी बच्ची को लेकर मायके में कब तक रहें, हमें साथ लेकर नहीं जा रहे हैं।

कोर्ट में चल रहा मामला

पीड़ित युवक ने कहा कि उसका पत्नी के साथ विवाद चल रहा है, जिसको लेकर मुकदमा(Case) चल रहा है। मामला कोर्ट में है। न्यायालय का जो भी फैसला आएगा, उसका मैं पालन करूंगा। ससुराल के लोग मुझ पर बेवजह दबाव बना रहे हैं। 

पुलिस ने बताया कि एक बच्चा पैदा होने के बाद दोनों में मनमुटाव हो गया। इसके बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे। एक साल पहले विवाद होने के बाद पत्नी ने पति गुलशेर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज करा दिया।

पुलिस ने युवक की तहरीर पर उसकी पत्नी, ससुर व अन्य के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है।