Uttar Pradesh: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता डा. शिव प्रताप यादव का गुरुग्राम में निधन

डीएन ब्यूरो

मुलायम सिंह यादव के साथ समाजवादी पार्टी की स्थापना में बड़ी भूमिका निभाने वाले सपा के कद्दावर नेता डा. शिव प्रताप यादव का निधन हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डा. शिव प्रताप यादव का गुरुग्राम में निधन
डा. शिव प्रताप यादव का गुरुग्राम में निधन


लखनऊ/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जनपद की गैसड़ी विधानसभा से विधायक और समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता डा. शिव प्रताप यादव का निधन हो गया है। वे 82 साल के थे। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांसें ली। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार डा. यादव पिछले कई दिनों से से अस्वस्थ थे और स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों से जूझ रहे थे। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया।

डा. यादव को मुलायम सिंह यादव और अखिलेश के बेहद करीबी माने जाते थे। मुलायम सिंह यादव के साथ समाजवादी पार्टी की स्थापना में उन्होंने भी बड़ी भूमिका निभाई।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत पार्टी के तमाम नेताओं ने डा. शिव प्रताप यादव के निधन पर गहरा दुख जताया और शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

यह भी पढ़ें: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस पर दी देशवासियों को बधाई

डॉ यादव चार बार विधायक और दो बार सपा सरकार में मंत्री भी रहे। उन्होंने हालिया विधानसभा चुनाव में भाजपा के शैलेश कुमार सिंह को हरारकर गैसड़ी विधानसभा सीट से चुनाव जीता था। 

यह भी पढ़ें: बलिया में डॉक्टर के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज, जानिये पूरा मामला

डॉ एस पी यादव के निधन से समाजवादी पार्टी समेत अन्य राजनीतिक दलों में शोक की लहर है। 

उनके पार्थिव शरीर को गुरुग्राम से बलरामपुर लाया जा रहा है। कल यानी शनिवार को उनका अंतिम संस्कार हो सकता है।










संबंधित समाचार