Uttar Pradesh: पीलीभीत में चलती बस का स्टेयरिंग फेल, सड़क हादसे में 1 की मौत, सात लोग घायल

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बड़ा सड़क हादसा हो गया। दुर्घटना में 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 September 2022, 3:36 PM IST
google-preferred

पीलीभीत: गजरौला क्षेत्र में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। 14 लोगों से भरी बस का स्टेयरिंग फेल होने की वजह से दुर्घटना हो गई। यह हादसा थाना गजरौला कलां क्षेत्र के मुड़ेला पुलिया के पास हुआ। बस की स्टेरिंग फेल होने के कारण सवारियों से भरी बस पलट गई।

पीलीभीत एसपी दिनेश कुमार के मुताबिक यह बस हरियाणा के रोहतक की थी। पुलिस के अनुसार मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: अनियंत्रित बस खाई में गिरी, बाइक सवार की मौत, डेढ़ दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल

पीलीभीत एसपी दिनेश कुमार

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार बस के ड्राइवर देवेंद्र उर्फ मोनू ने बताया कि अचानक स्टेरिंग फेल होने के कारण वह बस नहीं संभाल पाए और बस पलट गई। बस पलटने की वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी घायलों को निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा।