बांदा में इश्क में पागलपन की हदें पार, प्रेमिका की हत्या के बाद प्रेमी का भी मर्डर
बांदा ज़िले के महबरा गांव में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी, जिसके बाद परिजनों ने आरोपी की खूब पीटा और उस दौरान उसकी भी मौत हो गई।
बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा ज़िले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक प्रेमी ने पैलानी तहसील के महबरा गांव में रविवार रात 1.30 बजे अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। आरोपी राहुल निषाद ने प्रेमिका जकरीन के घर में घुसकर धारदार हथियार से कई बार वार करके उसे मौत के घात उतार दिया। जिसके बाद परिजनों ने प्रेमी राहुल को बहुत पीटा और इस दौरान उसकी भी हत्या हो गई।
यह मामला तब शुरू हुआ, जब 4 फरवरी को जकरीन की शादी बांदा में हुई थी और रविवार के दिन वह अपनी मां के साथ ससुराल से मायके पहुंची।
यह भी पढ़ें |
बुआ के तीन बेटों, फूफा पर बलात्कार का आरोप
उसी दिन राहुल रात को जकरीन के घर पहुंचा और छत में रखे जाल का हटाकर अंदर कूद गया। जिसके बाद राहुल ने जकरीन पर चाकू से वार किया और इस दौरान जकरीन की मां जाग गई। वारदात को देखने के बाद जकरीन की मां जोर-जोर से चिल्लाने लगी।
जकरीन की हत्या के बाद उसके घरों वालों ने राहुल को जमकर पीटा, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें |
लखनऊः बेखौफ बदमाशों का बढ़ता जा रहा आतंक, घर में घुसकर किया हमला
बता दें कि उपचार के दौरान आरोपी राहुल की भी मौत हो गई। घटना पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि राहुल, मोहम्मद हुसैन के घर घुसा था और उनकी बेटी की हत्या की थी। जिसके बाद परिजनों ने आक्रोश में आकर राहुल को पीटना शुरू कर दिया और उसकी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक से आगे बताया कि दोनों पक्षों से शिकायत मिली है और रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई है।