महराजगंज: बृजमनगंज में विशालकाय अजगर निकलने से मची अफरा-तफरी, देखिये पूरा रेसक्यू ऑपरेशन का VIDEO

महराजगंज के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में खेत में काम करने के दौरान अजगर दिखने से अफरा-तफरी मच गई और लोग काफी दहशत में हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 September 2022, 2:47 PM IST
google-preferred

महराजगंज: बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब अजगर निकलने की खबर ग्रामीणों को पता चली। यह मामला घीवपीड़ ग्राम सभा के चरगवां टोला का है, जहां खेत में अजगर मिलने से लोगों में दहशत फैल गई।

यह भी पढ़ें: VIDEO: महराजगंज में भारी बारिश से गिरी झोपड़ी, बाल-बाल बचे मवेशी, घरों में घुसा पानी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक किसान खेत में काम कर रहा था तभी उसने अचानक एक विशाल अजगर को खेत में देखा। अजगर को देखते ही किसान ने इसकी जानकारी बाकी ग्रामीणों को दी, जिसके बाद ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी मच गई।

एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए अजगर को पकड़कर बोरे में डाला। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी है।