आजम खां की सांसदी पर जया प्रदा की नजर, इलाहाबाद कोर्ट में दाखिल की याचिका
रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी रहीं जया प्रदा ने एसपी सांसद आजम खान के निर्वाचन को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी है। याचिका में आजम की लोकसभा सदस्यता रद करने की मांग की गई है। पूरी खबर पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर..
प्रयागराज: यूपी के रामपुर लोकसभा सीट से सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और इसी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रहीं जया प्रदा के बीच जारी सियासी जंग खत्म होने का नाम ले रही है। पूर्व सांसद जयाप्रदा ने रामपुर से आजम खान के निर्वाचन को इलाहाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी है। याचिका में आजम की लोकसभा सदस्यता रद करने की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें |
भूमाफिया घोषित होने के बाद आहत सपा नेता आजम खान ने कुछ यूं बयां की अपनी दर्द भरी दास्तां..
इस याचिका में आरोप लगाया गया है कि चुनाव के समय आजम खान कुलाधिपति के पद पर थे जोकि एक लाभ का पद है। इसके अलावा, चुनाव के दौरान खान ने जनता से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए धार्मिक अपील की जोकि एक खराब प्रथा है।
याचिका दायर करने के बाद न्यायालय परिसर के बाहर अमर सिंह ने कहा, पहले लखनऊ पीठ में याचिका दायर की थी जिस पर कोर्ट ने सुनवाई के दौरान रामपुर का अधिकारी क्षेत्र लखनऊ में न होने का हवाला देकर याचिका को खारिज कर दिया था। इस लिए मैं यहां आ गया।
यह भी पढ़ें |
MLA अब्दुल्ला आजम 24 घंटे में दूसरी बार गिरफ्तार, कई विधायकों को रामपुर के बाहर ही रोका गया