UP Weather Alert: कड़ाके की ठंड की चपेट में उत्तर प्रदेश, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, भीषण कोहरे की भी चेतावनी

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में अभी कुछ दिनों तक ठंड का कहर जारी रहेगा। लोगों को कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने भी कई जगहों पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

ठंड में अलाव का सहारा लेते लोग
ठंड में अलाव का सहारा लेते लोग


लखनऊः देशभर के ज्यादातर इलाकों में मौसम का मिजाजलगातार करवट ले रहा है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और बारिश ने मैदानी इलाकों में सर्दी ने परेशानी बढ़ा दी है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और गर्म चाय की चुस्कियों का सहारा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, सर्द मौसम ने बढ़ाई मुसीबत, ठंड से चार लोगों की मौत  

यह भी पढ़ें | Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी, ट्रेनों पर पड़ रहा कोहरे का असर, इन राज्यों में बारिश की संभावना

पूरे उत्तर प्रदेश में इन दिनों सर्दी का प्रकोप जारी है। ऐसे में राज्य के कई जिलों में तापमान में गिरावट और कोहरा हो रहा है। 28 और 29 जनवरी को ठंड और ज्यादा बढ़ने के आसार हैं। सुबह और शाम को राज्य के अनेक हिस्सों में कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा भी बना रहेगा। कोल्ड डे की वजह से प्रदेश के कई स्थानों पर भीषण कोहरे और ठंड को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसकी वजह से अभी लोगों को ठंड से निजात नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें: यूपी में नहीं मिलेगी ठंड से राहत, आज से गिरेगा पारा, बढ़ेगी गलन

यह भी पढ़ें | UP Weather Alert: यूपी ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, कड़ाके की ठंड और खतरनाक प्रदूषण, जानिये मौसम का ताजा हाल

कानपुर मण्डल में रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। वाराणसी मण्डल में रात का तापमान सामान्य से कम रहा जबकि मेरठ, लखनऊ, बरेली मण्डल में यह सामान्य से कम रहा। प्रदेश में सबसे कम रात का तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस इटावा में दर्ज हुआ। दिन का तापमान कई हिस्सों में सामान्य से कम रहा। इनमें आगरा, गोरखपुर, अयोध्या, बरेली, झांसी, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी शामिल हैं।










संबंधित समाचार