Uttar Pradesh Weather: यूपी ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, सर्द मौसम ने बढ़ाई मुसीबत, ठंड से चार लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

पर्वतीय क्षेत्रों में जारी बर्फबारी की वजह से उत्तर प्रदेश में ठंडी हवाएं चल रहीं हैं। मौसम ने घने कोहरे और धुंध की चादर ओढ़ ली है, जिससे लोगों की मुसीबतें लगातार बढती जा रही है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

यूपी के प्रयागराज में रविवार की सर्द सुबह
यूपी के प्रयागराज में रविवार की सर्द सुबह


लखनऊ: पहाड़ों में हो रही बर्फवारी के साथ ही शीतलहर चलने के कारण उत्तर प्रदेश के मौसम ने भी घने कोहरे और धुंध की चादर ओढ़ ली है। ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और विजिबिलिटी भी काफी कम हो गयी है। सर्द मौसम के कारण लोगों की तकलीफें बढ़ने के साथ ही मौसम में गलन के साथ ठंडक के और बढ़ने का अनुमान है। यूपी में सर्द मौसम ने आम लोगों की दिक्कतों को बढ़ा दिया है। राज्य में अब तक ठंड के कारण अलग-अलग क्षेत्रों में चार लोगों की मौत की खबर है।

पहाड़ों में बर्फवारी जारी, हिमाचल में एनएच-3 हुआ ब्लॉक

मौसम में उतार-चढाव रहेगा जारी 

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के तापमान में अभी उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। सुबह-शाम कोहरा पड़ेगा और धुंध छायी रहेगी। आने वाले दिनों में सर्द हवाओं के साथ पारा और गिर सकता है। रविवार सुबह सात बजे तक शून्य दृश्यता के साथ बहुत घना कोहरा रहा। सोमवार से फिर हवा का रुख बदलेगा और पूर्वी हवाओं की जगह पहाड़ी इलाकों से उत्तरी पश्चिमी हवाएं मैदानी इलाकों तक पहुंचेंगी। पहाड़ों से आने वाली उत्तरी पश्चिमी हवाएं जबरदस्त गलन का अहसास कराएंगी। हालांकि, दिन में मौसम  साफ होने से कुछ राहत मिलेगी।

हरियाणा में रविवार की सुबह छाया घना कोहरा 

शीतलहर बढ़ने का अनुमान

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान समेत भारत के कुछ राज्‍यों में अगले 2-3 दिनों में शीतलहर (Cold Wave) के कारण ठंड बढ़ने का अनुमान है। साथ ही घने कोहरे की भी संभावना है। ऐसे में संभावना है कि उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में अभी जनवरी के आखिरी दिन तक ठंड (Cold) से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा और धुंध 

यूपी समेत इन राज्यों में घना कोहरा छाया 

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौसम (Weather) तेजी से बदल रहा है। राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश में रविवार की सुबह से ही घने कोहरे की धुंध है। यूपी के अलावा पंजाब-हरियाणा, राजस्थान, बिहार, ओडिशा, बंगाल, मध्य प्रदेश में घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के कारण मौसम में गलन और ठंडक भी लगातार बढ़ती जा रही है।

यूपी में ठंड से चार मौतें 

यूपी में कड़ाके की ठंड से लोगों की मुसीबत बढती जा रही है। ठंड की चपेट में आकर अब तक कम से कम चार लोगों की मौत की खबर है। फतेहपुर में किसान कामता निषाद और महमूदपुर में 60 वर्षीय कमला देवी की मौत हो गई। अमेठी में शीतलहर से भदमर गांव की एक महिला की मौत हो गई। मुसाफिरखाना में वन विभाग चौकीदार संतराम की ठंड से मौत होने की खबर है।  










संबंधित समाचार