Uttar Pradesh: बहराइच में अराजक तत्वों ने खंडित की देवी-देवताओं की प्रतिमा, गांव में तनाव

डीएन ब्यूरो

यूपी के बहराइच में बुधवार को शरारती तत्वों द्वारा मूर्ती को खंडित करने का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अराजक तत्वों ने खंडित की प्रतिमा
अराजक तत्वों ने खंडित की प्रतिमा


बहराइच: यूपी के बहराइच में बुधवार को प्रतिमा को खंडित करने का मामला प्रकाश में आया है। शरारती तत्वों ने खैराघाट थाना क्षेत्र में देवी-देवताओं की प्रतिमा को खंडित कर दिया। सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। जिससे गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रामपुर धोबियाहार निवासी सीताराम गुप्ता के घर के सामने शिव मंदिर स्थित है। मंदिर में विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं, जिनकी लोग पूजा-अर्चना करते हैं। 

मौके पर एकत्रित ग्रामीणों की भीड़

मंगलवार की रात अराजक तत्वों ने कई मूर्तियों को खंडित कर दिया। सुबह लगभग चार बजे जब सीताराम उठे और मंदिर में साफ-सफाई के लिए पहुंचे तो खंडित मूर्तियां देख वे अवाक रह गए।

यह भी पढ़ें | Bahraich News: फंदे से लटकता मिला दिव्यांग युवक का शव, परिजनों में कोहराम

मंदिर के संस्थापक सीताराम गुप्ता ने बताया कि महाशिवरात्रि पर मंदिर में भगवान शिव, लक्ष्मी और गणेश की मूर्तियों की स्थापना हुई थी। उन्होंने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

विश्व हिंदू परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष हिमांशु वर्मा ने बताया कि जल्द खुलासा न होने पर आंदोलन किया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। माहौल खराब करने वाले को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अपराधियों को तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें | रायबरेली में शिव मंदिर में तोड़ फोड़, शिवलिंग खंडित, भक्त पहुंचे तो दशा देख उड़े होश

विश्व हिंदू परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष हिमांशु वर्मा ने मूर्ति खंडित किए जाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने जल्द घटना का खुलासा करने और अराजक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की।
 










संबंधित समाचार