Uttar Pradesh: बरेली के एक गांव में तोड़ा गया अवैध मदरसा और 12 दुकानें, जानें क्या हा माजरा
जिला प्रशासन ने यहां नवाबगंज कस्बे के रूपपुर पैगा गांव में ग्राम सभा की जमीन पर कथित तौर पर अवैध रूप से बने एक मदरसे और 12 दुकानों को बुलडोजर से ढहा दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
बरेली: जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को यहां नवाबगंज कस्बे के रूपपुर पैगा गांव में ग्राम सभा की जमीन पर कथित तौर पर अवैध रूप से बने एक मदरसे और 12 दुकानों को बुलडोजर से ढहा दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उपजिलाधिकारी (एसडीएम) नवाबगंज राजेश चंद्र ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि कुछ साल पहले ग्राम प्रधान की मिलीभगत से कुछ लोगों ने ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा कर मदरसा बनवा लिया था। उन्होंने एक दर्जन दुकानें भी बनाईं और उन्हें किराए पर दे दिया।
एसडीएम ने कहा कि ग्रामीण अवैध संरचनाओं के बारे में शिकायत करते रहे लेकिन कुछ नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि 17 मार्च को एक चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने फिर से अवैध निर्माण के बारे में शिकायत की, जिसके बाद जांच की गई। एसडीएम ने बताया कि चौपाल के दौरान जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें |
Road Accident in UP: बरेली में अनियंत्रित पिकअप ने दर्जनभर लोगों को रौंदा, आरोपी ड्राइवर की जमकर पिटाई, 3 की हालत गंभीर
जांच में यह पता चला कि निर्माण अवैध थे और जिलाधिकारी ने नवाबगंज एसडीएम को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
करीब 15 दिन पहले नवाबगंज एसडीएम ने मदरसा संचालकों को ध्वस्तीकरण का नोटिस दिया था।
उन्होंने दुकानों और मदरसे पर कब्जा करने वालों से उन्हें तुरंत खाली करने के लिए भी कहा लेकिन कुछ नहीं किया गया।
प्रशासन ने बृहस्पतिवार को चार जेसीबी मशीनें तैनात कीं और अवैध निर्माण को ढहा दिया।
यह भी पढ़ें |
Electric Bus Blast: बरेली में इलेक्ट्रिक बस में हुआ धमाका, मैकेनिक की मौत, जानिये कैसे हुआ हादसा
प्रशासन ने अवैध मदरसा और निर्माण ध्वस्त करने के लिए चार जेसीबी मशीन बुलाई थी। मौके पर एसडीएम राजेश चंद्रा और थाना पुलिस, दो प्लाटून पीएसी के साथ मौजूद रही।
एसडीएम ने पूरी कार्रवाई की ड्रोन से वीडियो ग्राफी भी करवाई है।