Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में जबरदस्त बारिश से गिरा मकान, मां-बेटी की दबकर मौत, पति घायल
मुजफ्फरनगर जिले के कोतवाली थाना इलाके में रविवार तड़के तेज बारिश के कारण एक मकान की छत गिर जाने से मलबे में दबकर महिला और उसकी छह वर्षीय बेटी की मौत हो गयी जबकि उसका पति घायल हो गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले के कोतवाली थाना इलाके में रविवार तड़के तेज बारिश के कारण एक मकान की छत गिर जाने से मलबे में दबकर महिला और उसकी छह वर्षीय बेटी की मौत हो गयी जबकि उसका पति घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उप जिलाधिकारी परमानंद झा ने रविवार को डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि नियाजुरा गांव में तड़के 3.30 बजे बारिश के कारण घर की छत गिरने से कविता (26) और उसकी छह वर्षीय बेटी की मौत हो गई जबकि उसका पति अक्षय कुमार घायल हो गया।
यह भी पढ़ें |
मुजफ्फरनगर में कुत्तों का आतंक, 7 साल के मासूम को नोच-नोच कर मार डाला
उप जिलाधिकारी ने बताया कि सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के परिजन को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इसके अलावा घायलों को तथा मकान क्षतिग्रस्त होने पर भी मुआवजा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर में दीवार ढहने से मलबे में दबकर बच्चे की मौत, 3 लोग घायल