Uttar Pradesh: फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, दो गंभीर

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 March 2024, 12:25 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही है। फतेहपुर जनपद में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार फार्चूनर कार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह हादसा सदर कोतवाली के बिसौली गांव के पास है। यहां एक तेज रफ्तार फार्च्यूनर गाड़ी पेड़ और इलेक्ट्रीक पोल से टकरा गई। इस टक्कर के बाद गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। 

यह भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या दर्शन करने गए 3 दोस्तों की सरयू में डूबकर मौत, सेल्फी लेने के दौरान हुआ हादसा

इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है। 

तीन लोगों की मौत की खबर सुनते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय नागरिकों के साथ राहत और बचाव कार्य में जुट गई।

घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Published : 
  • 11 March 2024, 12:25 PM IST