Uttar Pradesh: यूपी में कोहरे का जबरदस्त कहर, बांदा में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत

उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के कारण जहां जनजीवन अस्तव्यस्त हो रहा हैं वहीं कोहरा जान भी भारी पड़ रहा है। बांदा में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 January 2025, 12:12 PM IST
google-preferred

बांदा: उत्तर प्रदेश समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा सड़क हादसों का भी बना कारण बन रहा है। अब यूपी के बांदा जनपद से एक बड़ी खबर है, जहां घने कोहरे के कारण दो ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में भयंकर आग लग गई और दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक ये घटना तिंदवारी थाना के जसईपुर का है। जहां कबरई से गिट्टी लेकर रायबरेली जा रहा ट्रक घने कोहरे के कारण सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से भिड़ गया। टक्कत होते ही दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई। 

सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कतके बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक एक ट्रक ड्राइवर और खलासी की मौत हो चुकी थी।

इस हादसे में सुरक्षित बचे एक ट्रक के क्लिनर हसमत अली ने बताया कि नीरज यादव ड्राइवर थे। रास्ता साफ था लेकिन पता नहीं कैसे हादसा हो गया और नीरज यादव ट्रक में ही फंस गये।

बबेरू के सीओ‌ सौरभ सिंह ने बताया कि घने कोहरे के कारण रविवार सुबह दो ट्रकों में टक्कर के बाद आग लगी और दो लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद यातायात सुचारू रूप से चालू करवा दिया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। घटना की जांच जारी है।