Uttar Pradesh: बलिया में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर आमरण अनशन शुरु

यूपी के बलिया में 35 दिनों से क्षेत्रीय संघर्ष समिति के तत्वावधान में चल रहा धरना आज बुधवार को अनशन में तब्दील हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 September 2024, 8:45 PM IST
google-preferred

बलिया: जनपद के फेफना (Phephna) में क्षेत्रीय संघर्ष समिति (Regional Struggle Committee) के बैनर तले फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सहित पांच सूत्रीय मांगों (Five-point demands) को लेकर 35 दिनों से चल रहा धरना व अनशन बुधवार को आमरण अनशन में तब्दील हो गया। इस दौरान फेफना कस्बा की सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रही।

वही क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह को उपस्थित हजारों लोगों ने इंकलाब जिंदाबाद और हमारी मांगे पूरी करो का नारा बुलंद करते हुए आमरण अनशन (Fast unto death) पर बैठाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फेफना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों (Express Trains) के ठहराव (Stoppage) को लेकर 35 दिनों से धरना (Strike) चल रहा था।

बंद के बाद फेफना कस्बा की दुकानों में पसरा सन्नाटा

मांग पूरी नहीं होने तक आमरण अनशन
जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय संघर्ष समिति के संयोजक जनार्दन सिंह ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जायेगा, तब तक हम यहां से हटने वाले नहीं है। यहां एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित होगा अथवा हमारी सांसे रुकेंगी।

सभी वर्गों का मिल रहा समर्थन
उन्होंने  कहा कि हम जनहित की मांगों को लेकर आंदोलनरत है, जिसे किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, छात्रनेताओं तथा क्षेत्रवासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। हम अंतिम सांस तक अपनी मांगों को लेकर लड़ेंगे। 

इधर, अनशन स्थल पर पहुंचे एसडीएम सदर आत्रेय मिश्रा एवं सीओ ने आमरण अनशन पर बैठे जनार्दन सिंह से वार्ता किया और वापस लौट गए। 

ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व प्रधान हरेन्द्र यादव, अनंत सिंह, अभिषेक सिंह, राणा विजेंद्र प्रताप सिंह, कौशल सिंह, सतीश उपाध्याय, आत्मा गिरी, प्रभुनाथ पहलवान, प्रो. संतोष प्रसाद गुप्ता, श्याम नारायण, अनिल सिंह, तेजनारायण, विंध्याचल, राजकुमार पासवान, परमहंस सिंह,  हरिनाथ सिंह, संतोष यादव, छोटेलाल चौधरी, शिवदयाल सिंह यादव, राजेश गुप्त, अशोक गुप्ता, लखी सर्राफ, केडी सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन प्रनेश ने किया।