उत्तर प्रदेश: काशी विश्वनाथ धाम में प्रचंड गर्मी के बाद भी श्रद्धालुओं के नहीं जलेंगे पांव, हो रहे विशेष इंतजाम...

डीएन ब्यूरो

धर्म नगरी वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं को धूप और गर्मी से बचाने के लिए विशेष इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

काशी विश्वनाथ धाम में ठंडे पानी का छिड़काव हुआ
काशी विश्वनाथ धाम में ठंडे पानी का छिड़काव हुआ


वाराणसी: चैत्र माह की शुरुआत के साथ ही मौसम में तेजी से गर्मी का असर दिखने लगा है। ऐसे में धर्म की नगरी काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रबंधन ने ठोस कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। मंदिर न्यास ने श्रद्धालुओं को धूप और गर्मी से बचाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं, जिनमें मैट बिछाने और ठंडे पानी का छिड़काव शामिल है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, चैत्र नवरात्र के आगमन के साथ तीखी धूप ने श्रद्धालुओं को असहज बना दिया है। इस समस्या का समाधान करने के लिए, मंदिर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं के पैरों को जलने से बचाने के लिए फर्श पर विशेष मैट बिछाए जा रहे हैं। इसके साथ ही, ठंडे पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी। 

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश: होली के रंगों में सजेगा मारवाड़ी समाज वाराणसी का भव्य मिलन समारोह

सिर्फ यह नहीं, मंदिर परिसर के अंदर और बाहर पानी पीने की व्यवस्था भी की गई है, ताकि श्रद्धालु अपनी प्यास बुझा सकें। तीर्थ स्थल के आसपास की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। 

मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि, हमारा प्राथमिक उद्देश्य श्रद्धालुओं को सुविधाजनक और सुरक्षित दर्शन प्रदान कराना है। उन्होंने कहा, हमने इस दिशा में विशेष व्यवस्थाएं की हैं ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। 

यह भी पढ़ें | UP News: होटल में मिलने पहुंचे जीजा-साली, मौके पर पहुंचा पति, दरवाजा खुलते ही...

हालांकि, गर्मी के मौसम में जब श्रद्धालु बड़ी संख्या में तेरहवें धाम का दर्शन करने आते हैं, तब उनकी सुविधा को सुनिश्चित करना प्रशासन का मुख्य जिम्मेदारी बन जाता है। उम्मीद की जा रही है कि मंदिर प्रशासन की यह व्यवस्थाएं भविष्य में भी जारी रहेंगी।










संबंधित समाचार