Uttar Pradesh: मऊ में डीएम के कुक ने किया जानलेवा हमला, अधिवक्ता समेत 9 घायल

यूपी के मऊ में शनिवार को डीएम के कुक द्वारा कथित जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 June 2024, 5:45 PM IST
google-preferred

मऊ: जनपद के दक्षिण टोला थाने के अस्तुपुरा इलाके में शनिवार को जिलाधिकारी के कुक ने जमीनी विवाद को लेकर अधिवक्ता के परिवार पर जानलेवा हमला किया। हमले में अधिवक्ता समेत कुल 9 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। अधिवक्ता योगेंद्र प्रजापति की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला दक्षिण टोला थाने के अस्तुपुरा इलाके का है।

जानकारी के अनुसार दिनेश प्रजापति डीएम के आवास पर खाना बनाता है। आरोपी लोगों को डीएम के नाम पर आये दिन धमकाता रहता है। 

घायल अधिवक्ता योगेंद्र प्रजापति जिलाधिकारी से इस बाबत कई बार शिकायत भी कर चुका है।

लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी फॉलोवर डीएम की शह पर लोगों को धमकाता रहता है। 

Published : 
  • 22 June 2024, 5:45 PM IST

Advertisement
Advertisement