Uttar Pradesh: चोरी के आईफोन पर बहू ने किया विरोध, लाठी-डंडों और चाकू से वार कर किया लहूलुहान
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में सास द्वारा चोरी किए मोबाइल को वापस लौटाने की बात पर बहू की गुस्साई सास ने पति के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद में थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला फूलगढ़ी में सास, ससुर व पति ने मिलकर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से वार कर महिला की हत्या का प्रयास किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामला हापूड़ के मोहल्ला फूलगढ़ी का है। महिला का कसूर केवल इतना था कि उसने सास द्वारा चोरी किए मोबाइल को वापस लौटाने की बात की थी।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में मोहल्ला फूलगढ़ी की नसरीन ने बताया कि 21 मई को उसकी सास रिहाना किसी व्यक्ति का मोबाइल फोन चोरी किया था। मामले की जानकारी पर पीड़िता ने सास से इसका विरोध करते हुए मोबाइल फोन लौटाने के लिए कहा था।
यह भी पढ़ें |
हापुड़: मिनी ट्रक की टक्कर से पिकअप के उड़े परखच्चे, आठ बच्चों समेत 9 की मौत
इससे गुस्साई सास रिहाना, ससुर शेर मोहम्मद व पति नाजिम ने पीड़िता की बुरी तरह से लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं पीड़िता का पति नाजिम ने चाकू से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया।
इस घटना के बाद शोर मचाने पर पीड़िता के दो पुत्र मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर आरोपित हत्या की धमकी देकर फरार हो गए।
पीड़िता को उसके पुत्रों ने स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता थाने पहुंची और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से पति की मौत, पत्नी घायल
थाना देहात प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि महिला को उसके मायके पक्ष लोग अपने साथ ले गए हैं। महिला की तहरीर पर तीनों नामजद आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।