

उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जनपद के थाना स्वार थाना क्षेत्र में दो सगे भाइयों के झगड़े में बीच बचाव करने पहुंचे तीसरे रिश्ते के भाई फौजी की गोली लगने से मौत हो गई।
मृतक फौजी इन दिनों छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में तैनात था। इस घटना के बाद मृतक के परिवार समेत गांव में कोहराम मच गया। घटना के चलते एसपी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक थाना स्वार क्षेत्र के ग्राम पंचायत रहमतगंज में रहने वाले दो भाईयों कृष्ण कुमार यादव उर्फ पिंटू यादव और राजेश यादव के बीच कुछ विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की एक भाई पिंटू यादव असलाह निकाल लाया। दोनों भाइयों में झगड़ा बढ़ता 30 वर्षीय धर्मेंद्र यादव उर्फ भूरा बीच बचाव के लिये सामने आया।
इस बीच पिंटू यादन ने अपनी दोनाली बंदूक से गोली चला दी, जो धर्मेंद्र यादव के सिर पर जा लगी और उसकी मौत हो गई।
घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। घर के दूसरे परिजन आनन फानन फौजी धर्मेंद्र को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
फौजी धर्मेंद्र सीआरपीएफ का सिपाही था और 25 दिन पहले रामपुर आया था। 25 दिन पहले धर्मेंद्र ने यूपी पुलिस का एग्जाम भी दिया था।