Uttar Pradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में की महत्वपूर्ण बैठक, लिए कई निर्णय, आला अधिकारियों को दिए ये निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए उन्होंने अफसरों को कई निर्देश भी दिए। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़
लखनऊः बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्चस्तरीय बैठक में कई जरूरी निर्णय लिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने आपदा राहत, कृषि, कानून-व्यवस्था सहित विभिन्न क्षेत्रों में 'ड्रोन' की महत्ता को देखते हुए प्रदेश में ड्रोन निर्माण इकाई की स्थापना के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम-09 की बैठक में यह निर्देश देते हुये कहा कि आईटीआई संस्थानों में ड्रोन तकनीक के प्रशिक्षण के लिए सर्टिफिकेट/डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किए जाएं।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट
बैठक में सीएम योगी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। कोविड से बचाव के लिए ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति के सही क्रियान्वयन से प्रदेश में फिलहाल स्थिति नियंत्रित है, लेकिन इस वक्त थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। उन्होंने निर्देश दिया कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप नए कोरोना के नए वैरिएंट की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।
यह भी पढ़ें |
Azamgarh: थोड़ी देर में आजमगढ़ पहुंच रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उच्चस्तरीय बैठक में सीएम योगी ने निर्देश दिए कि एकेटीयू लखनऊ, एमएमएमयूटी गोरखपुर, एचबीटीयू कानपुर व दो अन्य संस्थानों के सिविल इंजीनियरिंग विशेषज्ञों की एक विशेष टीम गठित कर प्रदेश में निर्माणाधीन लाइट हाउस प्रोजेक्ट का गहन अध्ययन कराया जाये।