Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुख्यमंत्री योगी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2021, 1:30 PM IST
google-preferred

लखनऊः उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और डॉक्टरों की सलाह का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं। बता दें कि इससे पहले आज सुबह ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 
 

इससे पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐहतियात के तौर पर खुद को आईसोलेट कर लिया था। उन्होंने कहा था कि उनके कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और ये अधिकारी उनके सम्पर्क में रहे हैं, इसलिये वो खुद को आईसोलेट कर रहे हैं।