Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर के रेलवे स्टेशन पर 58.32 लाख रुपये की नकदी जब्त, तीन लोग हिरासत में

मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने रविवार को रेलवे स्टेशन पर 58.32 लाख रुपये की नकदी जब्त की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 February 2024, 9:19 PM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने रविवार को रेलवे स्टेशन पर 58.32 लाख रुपये की नकदी जब्त की है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि संदेह है कि इस धन का इस्तेमाल आगामी लोकसभा चुनाव में करने की योजना थी।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज-वाराणसी राजमार्ग पर ट्रक और एक कार की आमने-सामने की भिड़ंत, तीन की मौत 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर तीन लोगों को रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 58 लाख 32 हजार रुपये बरामद किये गये।

उन्होंने बताया कि तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।

Published : 
  • 4 February 2024, 9:19 PM IST