Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर के रेलवे स्टेशन पर 58.32 लाख रुपये की नकदी जब्त, तीन लोग हिरासत में

डीएन ब्यूरो

मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने रविवार को रेलवे स्टेशन पर 58.32 लाख रुपये की नकदी जब्त की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने रविवार को रेलवे स्टेशन पर 58.32 लाख रुपये की नकदी जब्त की है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि संदेह है कि इस धन का इस्तेमाल आगामी लोकसभा चुनाव में करने की योजना थी।

यह भी पढ़ें | UP: कालेज से घर लौटती किशोरी से छेड़छाड़

यह भी पढ़ें: प्रयागराज-वाराणसी राजमार्ग पर ट्रक और एक कार की आमने-सामने की भिड़ंत, तीन की मौत 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर तीन लोगों को रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 58 लाख 32 हजार रुपये बरामद किये गये।

यह भी पढ़ें | मुजफ्फरनगर: फरियादी बनकर SSP ऑफिस सरेंडर करने पहुंच गया 50 हजार इनामी विक्‍की राठी

उन्होंने बताया कि तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया है।










संबंधित समाचार