उत्तर प्रदेश: नोएडा में उच्च न्यायालय के अतिरिक्त महाअधिवक्ता के घर से नकदी और जेवरात चोरी

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में रहने वाले दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त महाअधिवक्ता के घर से नकदी, जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी हो गये। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 November 2023, 12:55 PM IST
google-preferred

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में रहने वाले दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त महाअधिवक्ता के घर से नकदी, जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी हो गये। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि यह वारदात सेक्टर-40 के डी-ब्लॉक में हुई है और शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने चेतन शर्मा द्वारा बीती रात दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से बताया कि 22 नवंबर की देर रात अज्ञात लोग उनके घर में घुस गये और सोने-हीरे के जेवरात, नकदी और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

Published : 
  • 24 November 2023, 12:55 PM IST

Advertisement
Advertisement